
आपराधिक प्रवृति के लोगों को फॉलो करना युवकों पड़ रहा भारी, अब 19 वर्षीय युवक को दबोचा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गैंगस्टर और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को फॉलो करना एक युवक को भारी पड़ गया। सदर पुलिस ने इस सम्बंध में आईजी बीकानेर और एसपी बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने अपराधिक प्रवृति के लोगों को फॉलो करने वाले 19 वर्षीय पंजाब गिरान मौहल्ला के रहने वाले सईद अनवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सोशल मीडिया पर शिकार गु्रप 5151,007 गैंग और मोनू गु्रप को फॉलो कर रहा था। आरोपी के मोबाइल में हथियारों की फोटो भी मिली है।


