Gold Silver

नौकरी तलाशने की तुलना में नौकरी देना बेहतर है:जानी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बी. जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर के प्रबंध अध्ययन संस्थान द्वारा ” सामाजिक स्टार्टअप में युवा उद्यमियों के लिए अवसर” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन आज किया गया। वेबिनार में प्रमुख वक्ता विकास व्यवसायी, सामरिक सलाहकार, रणनीतिकार, सामाजिक उद्यमी और मुख्य रूप से ग्रामीण-कृषि आधारित उद्यमिता से जुड़े राज कुमार जानी थे। जानी कृतज्ञता फार्म, कटोरी फ्रेश, नैरीता सर्विसेज जैसे कई संगठनो से जुड़े है। उन्होंने माइक्रो-एंटरप्राइज क्लस्टर देव परियोजना में राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ भी लम्बे समय तक काम किया है। जानी पिछले 8 वर्षों से जल संरक्षण में भुंगरू नामक एक अनूठी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित तकनीक के माध्यम पर भी काम कर रहे हैं। राज कुमार रामपुरिया महाविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संस्थान के 1989 -91 बैच के पूर्व छात्र है। जानी ने सामाजिक युवा उद्यमी की जिम्मेदारी निभाते समय आने वाली परेशानियों और अवसरों के बारे में प्रतिभागियों से वार्ता करी। सामाजिक स्टार्टअप के विकास के लिए मुख्य सफलता-कारको के बारे में भी विस्तार से बताया। वक्ता ने युवा उद्यमियों को कार्य दक्षता के साथ परिवार और सामाजिक कार्य में तालमेल बैठा पाने की कला और उच्च वेतन और विकल्प न होते हुए भी कैसे सामाजिक उद्यमी प्रतिभाओं को आकर्षित किया जा सकता है जैसे विषयों पर भी अपने विचार साझा किये। वेबिनार में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। वेबिनार के संयोजक डॉ. विनीत माथुर ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा रामपुरिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबिनार का सफल संचालन सह-संयोजक मुकेश जोशी ने किया।

Join Whatsapp 26