संभागीय आयुक्त बनने के बाद एक्टिव है साहब… पीबीएम अधीक्षक को लगाई खूब लताड़, ढर्रा बदल पाए तो होगी बड़ी उपलब्धि

संभागीय आयुक्त बनने के बाद एक्टिव है साहब… पीबीएम अधीक्षक को लगाई खूब लताड़, ढर्रा बदल पाए तो होगी बड़ी उपलब्धि

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में अव्यवस्थाओं का आलम है। मरीज व परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं मरीजों को लूटने का धंधा भी जोरों पर चल रहा है। लिफ्टें खराब पड़ी है, कुत्ते टहलते रहते हैं, गार्ड बैठे रहते हैं। रेजीडेंट के भरोसे पीबीएम अस्पताल है, सीनियर डॉक्टर अस्पताल की बजाय अपने घरों पर मरीजों को देखने में लगे है। पीबीएम से मरीजों का विश्वास उठता जा रहा है। इस साख को बचाने के लिए काफी समय बाद बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त एक्टिव मोड पर आए है। नीरज पवन संभागीय आयुक्त बनने के बाद से एक्टिव है। इस बार लो प्रोफाइल रहकर काम कर रहे है। साइकिल पर सिटी राउंड ले रहे है। आज पीबीएम का अवलोकन किया और वार्ड में बेड्स पर बेडशीट्स नहीं दिखी। स्ट्रेचर्स की हालत भी खराब थी और पंखों पर जाले लटक रहे थे। अव्यवस्थाओं को देख साहब ने पीबीएम अधीक्षक को खूब लताड़ लगाई और कहा व्यवस्था सुधारें और कुछ दिनों बाद फिर हाूॅस्पीटल के निरीक्षण की बात कही। हालांकि बीकानेर के पीबीएम में सुधार करना इतना आसान नहीं है, पॉलिटिकल इंटरफेयर बड़ी चुनौती यहां रहता है। अगर वाकई में संभागीय आयुक्त साहब पीबीएम के ढर्रा बदल पाए तो बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |