
गौरव की बात : सदन में छाए बीकानेर के पत्रकार लोकेंद्र सिंह तोमर, पाँच विधायकों ने 600 किमी की नहर यात्रा को सराहा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विधानसभा में पाँच विधायकों द्वारा बीकानेर के पत्रकार / भास्कर के पत्रकार लोकेंद्र सिंह तोमर और फ़ोटो जर्नलिस्ट लिस्ट मनीष पारीक के कार्यों की सराहना करना कही न कही बीकानेर के लिये गौरव की बात है। इंदिरा गांधी नहर व गंगनहर पर हुई चर्चा के दौरान बीकानेर के युवा पत्रकार लोकेन्द्र सिंह तोमर की नहर यात्रा छाई रही। इस दौरान न केवल बीकानेर के दो विधायकों बल्कि उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड व एक अन्य विधायक ने भी लोकेन्द्र सिंह की नहर यात्रा के दौरान प्राथमिकता से कमियों व संभावनाओं को उजागर करने वाली स्टोरी को सराहा गया। नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने अपने भाषण के दौरान कहा कि लोकेन्द्र ङ्क्षसह व उनकी टीम ने टीम ने एक लंबी यात्रा करके एक एक बिन्दु को बड़े बारिकियों से छापा। जिसकी वजह से राजस्थान सरकार ने पंजाब से अपने हक की लड़ाई को ओर तेज किया और उसके परिणाम भी आएं। वहीं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि पत्रकार लोकेन्द्र सिंह व फ़ोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक 600 किमी की नहर यात्रा निकाली। यह यात्रा के दौरान इंदिरा गांधी नहर व गंगनहर को लेकर राजस्थान के कमजोर पक्ष को न केवल उजागर किया बल्कि किस तरह इन नहरों को बचाया जा सकता है,उनकी संभावनाओं को भी प्राथमिकता से प्रकाशित कर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण किया। जिसके लिये वे धन्यवाद के पात्र है।


