
कमाल है ये झोपड़ी, सर्दी में गर्म और गर्म में ठंड का देती है एहसास, देखकर आप भी हो जाओगे हैरान






धोरों में आपने कई झोपड़ी देखी होगी. जो किंकर और देशी पेड़ो को काटकर बनाए जाते है, लेकिन धोरों में आपने फूस, बांस और मिट्टी से बनी झोपड़ी देखी है. अगर नहीं देखी तो आज हम आपको फूस, मिट्टी और बांस से बनी झोपड़ी दिखाते है. इस झोपड़ी की डिजाइन को देखकर आप आश्चर्य करेंगे. इस झोपड़ी की खासियत भी सबसे अलग है. यह झोपड़ी सीजन के अनुसार काम करती है. जब सर्दी होती है तो यह घर काफी गर्म रहता है. वहीं जब गर्मी आती है तो यह काफी ठंडा रहता है.
उत्तरप्रदेश के बरेली के रहने वाले इस्माइल खां ने बताया कि वे बीकानेर में खेती करने के लिए आए हुए है. यहां रहने के लिए झोपड़ी बनाते है. यह झोपड़ी फूस से बनाई गई है. जो जयपुर से लेकर आए है. इसके साथ लकड़ी का भी इस्तेमाल हुआ है. इसके बाद चिकनी मिट्टी का लेप कर देते है. वे बताते है कि वे यहां दो सालों से रह रहे है. इस झोपड़ी में चार लोग रहते है. यहां वे परिवार के साथ रहते है. इस झोपड़ी को बनाने में करीब एक माह का समय लगता है. यह झोपड़ी 15 फुट लंबी और 10 फुट चौड़ी बनाई है. इस झोपड़ी की कीमत लगभग 30 हजार रुपए लगे है.


