
भाजपा जिला अध्यक्ष आचार्य व उपाध्यक्ष भाटी का गिनाणी में हुआ भव्य स्वागत






खुलासा न्यूज़ । सवागत समारोह में क्षेत्र के लाडले भाटी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीमान विजय आचार्य नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह जी भाटी का सम्मान समारोह आयोजन रखा गया। हिंदू संस्कृति से तिलक लगाकर माला साफ पहनाकर श्रीफल के साथ स्वागत किया गया
जिसमें मोहल्ले की सभी युवा साथी माताएं बहने व बुजुर्गों का खूब सारा आशीर्वाद दिया और सदेव उनती की राह पर चले सब के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा मां करणी के शीश नमन करके कार्यक्रम का आगाज किया गया मंच संचालन अशोक जी शर्मा ने किया कार्यक्रम में सहयोगी रहे मोहन सिंह राठौड़ ,गजेंद्र सिंह भाटी ,विकास पंवार, राजेंद्र सिंह चौहान, रघुनंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह ,आनंद सिंह, नितेश ,मनीष शर्मा, सोनू शर्मा ,प्रीतम ,नागेश्वर लड्डू ,रुद्र प्रताप ,ज्ञान जी ,भैरुरतन शर्मा ,बंसी ,विनोद ,आदि ने स्वागत समारोह में उपस्थित रहे और भारत चंद्रयान 3 सफल रहा इसकी उपलब्धि विकास पंवार ने अवगत कराई
आनंद सिंह भाटी ने कहा अधिक से अधिक युवा साथी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी से जुड़े।


