Gold Silver

नियमों के विरुद्ध प्रन्यास के साधारण सदस्यों की सूची जारी की, कार्यकारी अध्यक्ष ने किया निष्प्रभावी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर के साधारण सदस्यों की सूची को निष्प्रभावी किया है। यह प्रन्यास के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चंद मित्तल ने आम सूचना जारी कर बताया है। उन्होंने बताया कि प्रयास के महासचिव सुरेश चंद्र भसीन द्वारा 22 जुलाई को साधारण सदस्यों की सूची जारी की जिसे समाचारों पत्रों में भी प्रकाशित करवाया गया। लेकिन नियमानुसार साधारण सदस्य बनाने का अधिकार प्रन्यास मंडल के पास सुरक्षित है तथा प्रन्यास मंडल की कार्यकारणी की सभा में ही यह निर्णय लिया जा सकता है। उक्त आदेश जारी करने से पूर्व महासचिव द्वारा प्रन्यास मंडल की कार्यकारिणी/प्रन्यासी सदस्यों की कोई बैठक आयोजित नहीं की। मित्तल ने बताया कि महासचिव ने नियम विरूद्ध जाकर तथा मनमाने तरीके से साधारण सदस्यों की सूची जारी की है। बिना प्रन्यास मंडल की सहमति के साधारण सदस्यों की सूची जारी करना नियम विरूद्ध है एवं अमान्य है। इस कारण उक्त साधारण सदस्यों की सूची को निष्प्रभावी की गई है।

Join Whatsapp 26