बड़ी खबर: ईरान के एक और न्यूक्लियर रिएक्टर पर इजराइली हमला, तेहरान में भी एयरस्ट्राइक

बड़ी खबर: ईरान के एक और न्यूक्लियर रिएक्टर पर इजराइली हमला, तेहरान में भी एयरस्ट्राइक

बड़ी खबर: ईरान के एक और न्यूक्लियर रिएक्टर पर इजराइली हमला, तेहरान में भी एयरस्ट्राइक

तेल अवीव। ईरान और इजराइल जंग का आज आठवां दिन है। इजराइल ने गुरुवार को ईरान के खोंडब न्यूक्लियर रिएक्टर पर हमला किया। इससे कुछ घंटे पहले इजराइल ने अराक न्यूक्लियर रिएक्टर पर भी हमला किया था। इन दोनों जगहों पर हैवी वॉटर रिएक्टर हैं, जो कि प्लूटोनियम बनाने के काम आता है। इजराइल ने हमले से कुछ देर पहले ही इन इलाकों को खाली करने की चेतावनी दी थी। इजराइली फाइटर जेट्स ने गुरुवार देर रात ईरान की राजधानी तेहरान पर भी एयर स्ट्राइक की। इसके बाद एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया। वहीं, ईरान ने इजराइल के ‘चैनल-14’ को पीएम नेतन्याहू का माउथ पीस बताते हुए इसके ऑफिस पर हमले की धमकी दी है। 7 दिन की लड़ाई में अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639 हो चुका है और 1329 लोग घायल हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |