सिंथेसिस की ईशा देशभर में 24वें नम्बर पर

सिंथेसिस की ईशा देशभर में 24वें नम्बर पर

बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार शनिवार 24 जून को भारत के विभिन्न शहरों में एम्स पैरामेडिकल के विभिन्न कॉर्सेज हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की गई। 19 जुलाई 2023 को घोषित परिणाम में संस्थान की ईशा चौहान ने ऑल इंडिया 24 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता अमर सिंह चौहान सरकारी कर्मचारी व माता सुनिता चौहान गृहणी है। आपको विदित रहे कि ईशा चौहान ने नीट में भी अपनी श्रेणी में ऑल इंडिया 10582 रैंक प्राप्त कि है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालो में आदित्य मारू और उमेश कच्छावा के अलावा 15 अन्य विधार्थी हैं। इस मेरिट के द्वारा काऊंसलिंग से विभिन्न एम्स जैसे दिल्ली, जोधपुर,ऋषिकेश, भुवनेश्वर,भोपाल, पटना, भटिंडा आदि में एडमिशन होंगे। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों व संस्थान में नीट के साथ-साथ विभिन्न परीक्षाओं देने हेतु मोटीवेशन को दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |