Gold Silver

इस युवा की नारी सुरक्षा को लेकर अनोखी पहल, पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। बीकानेर में नारी सुरक्षा के लिए युवाओं की टीम बननी चाहिए हम देश की हर जगह नही जा सकते लेकिन अपने शहर अपने गांव की बहनों की सुरक्षा तो कर ही सकते है ।यहाँ से कोई भी भाई बहन जो बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आना चाहता है। तो एक टीम बनाओ ,एक वाटसअप ग्रुप बनाओ जिसमे हर उस इंसान को जोड़ो जो दूसरे की बहन बेटी को खुद की बहन बेटी समझता है।घटना के बाद सोशल मीडिया पर लिखने य मोमबत्ती जलाने से अच्छा है हम पहले से ही सतर्क हो जाये ।उस संगठन का कोई लीडर नही होगा सब नारी के भाई और पिता तुल्य एक समान होंगे ।पूरे शहर में कही भी किसी भी बहन को किसी भी प्रकार का खतरा महसूस हो या कोई भी दूसरा व्यक्ति किसी बहन को खतरे में देखे तो पुलिस को सूचना देने के साथ साथ हमें भी सूचित करें । हर एरिया के युवों को ग्रुप में जोड़ो ओर कोई भी सूचना चाहे वो बाद में सही या गलत साबित हो लेकिन उस पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जाए ओर जिस एरिया की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिले तुरन्त प्रभाव से उस एरिया के जुड़े हुए साथियो को सूचित करें और यथासंभव पूरी टीम पहुंचे । इस से हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा में थोड़ा इजाफा हो सकता है कभी कभार पुलिस हर जंघह समय पर नही पहुंच सकती , लेकिन आमजन हर जगह मौजूद होता है। पुलिस हमारी मदद के लिए है, हमें भी पुलिस की मदद करनी चाहिए ताकि बीकानेर में कभी किसी दिन हमे हमारी बहन बेटियों के लिए मोमबत्ती जलाने की नौबत ना आये । बाकी में तो नासमझ सा इंसान हु आप लोग ज्यादा समझदार हो मेरी कोई बात गलत लगी तो माफी दे और सही बात का सुझाव दे और सही लगी तो आगे आये और इस मुहिम में जुड़े ।ओर हा इस मुहिम में कोई धर्म, कोई राजनीतिक पार्टी ,कोई जाति ,और गरीब अमीर नही होगा सब सर्व समाज के भाई बहन होंगे ।आशा करता हु आप लोग इस मुहिम पर अपनी समझ अनुसार फैसला जरूर लेंगे जो भी फैसला आता है में बहन बेटी की सुरक्षा में लिए गए हर फैसले पर आप लोगो के साथ हु ,ओर किसी भी सज्जन को मेरी किसी बात से आपत्ति है तो मुझे माफ़ करें
सुनील चौधरी
सर्वधर्मसमाज सेवी
बीकानेर राजस्थान

Join Whatsapp 26