क्या फिर से शुरू होने वाला है भारत–पाक युद्ध? 48 घंटे में पाकिस्तान की 4 खतरनाक धमकियां

क्या फिर से शुरू होने वाला है भारत–पाक युद्ध? 48 घंटे में पाकिस्तान की 4 खतरनाक धमकियां

क्या फिर से शुरू होने वाला है भारत–पाक युद्ध? 48 घंटे में पाकिस्तान की 4 खतरनाक धमकियां

खुलासा न्यूज़। भारत–पाकिस्तान संबंधों में बीते 48 घंटों में तनाव अत्यधिक बढ़ गया है, लेकिन फिलहाल युद्ध जैसी स्थिति नहीं है। इन दो दिनों के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत को चार गंभीर धमकियां दी गई हैं, जिससे पूरे दक्षिण एशिया और वैश्विक मंच पर चिंता बढ़ी है:

  • प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का जल संधि खतरा: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि भारत इंडस वॉटर ट्रीटी के प्रावधानों में कटौती करता है तो पाकिस्तान “कड़ा और निर्णायक जवाब” देगा। उन्होंने कहा, “दुश्मन भारत एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता।”

  • जनरल आसिम मुनीर की मिसाइल धमकी: पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने अलग कार्यक्रम में धमकी दी कि यदि भारत इंडस नदी पर कोई नया बांध बनाता है, तो पाकिस्तान “10 मिसाइलें दागकर उसे गिरा देगा.” यह बयान जल–सुरक्षा को लेकर सैन्य आक्रामकता का सीधा संकेत माना जा रहा है.

  • रणनीतिक तेल-रिफाइनरी टारगेट: मुनीर ने भारत की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर यूनिट को “रणनीतिक लक्ष्य” बताते हुए कहा कि युद्ध की स्थिति में यह पाकिस्तान की प्राथमिक सूची में होगी.

  • परमाणु संकेत: अमेरिका दौरे पर मुनीर ने कहा कि अगर हम नीचे जाएंगे तो दुनिया का आधा हिस्सा साथ ले जाएंगे.” इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परमाणु हमले की सीधी धमकी के रूप में देखा गया. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी से परमाणु टकराव का खतरा बढ़ सकता है.

भारत का जवाब और अमेरिकी भूमिका:

  • भारत के विदेश मंत्रालय ने इन धमकियों को “न्यूक्लियर शब्द–युद्ध” और “उकसावे की पुरानी रणनीति” बताया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि जल और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे केवल द्विपक्षीय बातचीत से सुलझेंगे।

  • अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हालिया तनाव को युद्ध में बदलने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। अमेरिका ने दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध बने रहने की बात कही है।

क्या युद्ध की स्थिति है?

  • फिलहाल भारत–पाकिस्तान के बीच सीधे सैन्य संघर्ष की स्थिति नहीं है।

  • विशेषज्ञों की राय है कि भले ही बयानबाजी बहुत खतरनाक हो, लेकिन दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और तीसरे पक्ष के प्रयासों से तनाव को नियंत्रित करने की कोशिशें जारी हैं।

  • ऐसे में, युद्ध की आशंका कम है, लेकिन तनाव का स्तर जरूर चिंताजनक स्थिति तक पहुंच गया है।

पाकिस्तान की हालिया चार धमकियां – जल संधि, मिसाइल, रणनीतिक उद्योग और परमाणु संकेत – दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को दिखाती हैं, मगर फिलहाल युद्ध की कोई आधिकारिक या प्रत्यक्ष घोषणा नहीं हुई है। आगे का माहौल कूटनीति, वार्ता और अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप पर निर्भर करेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |