इस समिति के सदस्यों ने रचा फर्जी खेल खेला

इस समिति के सदस्यों ने रचा फर्जी खेल खेला

बीकानेर। ग्राम लिखमीसर की सहकारी समिति लिमिटेड समिति के अध्यक्ष को पद हटाने के लिए समिति के सदस्यों ने फर्जी खेल रच डाला। इस संबंध में अध्यक्ष ने दो सदस्यों के खिलाफ सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी गुलाब नबी से मिली जानकारी के अनुसार लिखमीसर उतरादा निवासी रामेश्वरलाल पुत्र पूराराम जाट ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह लिखमीसर की सहकारी समिति का अध्यक्ष है। उसे पद से हटाने के लिए समिति के सदस्य रायचंद व राजकमल ने तीन अन्य सदस्यों के फर्जी तरीके से समिति के लेटरहेड पर हस्ताक्षर करवा लिए। यह लेटरहेड उप रजिस्ट्रार के समक्ष पेश करते हुए कहा गया कि समिति के छह सदस्य अध्यक्ष रामेश्वरलाल के खिलाफ है और इसको पद से हटाया जाए। उप रजिस्ट्रार से इसकी सूचना अध्यक्ष रामेश्वरलाल के पास पहुंची। अध्यक्ष रामेश्वरलाल ने हस्ताक्षरित सदस्यों से पूछा तो सदस्यों ने कहा कि उन्होंने तो यह हस्ताक्षर यूरिया लाने के लिए किया था ना कि आपको अध्यक्ष पद से हटाने के लिए। गुलाब नबी के अनुसार प्रत्येक सहकारी समिति में अध्यक्ष सहित दस सदस्य होते है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |