इस मौहल्ले में रात भर रहे लोग दहशत में

इस मौहल्ले में रात भर रहे लोग दहशत में

बीकानेर। शहर में रविवार देर रात को चली गोलियों से पूरा मौहल्ला दहशत में आ गया। जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र के चुनगरान मौहल्ले में रविवार देर रात को आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने दो युवकों पर खुलेआम फायरिंग करके जान से मारने का प्रयास किया। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से किसी बात को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। रविवार रात को कुदरत अली व दिलावर हुसैन किसी विवाह समारोह से आ रहे थे तभी पहले से घात लगाये बैठे अल्तफ व इकबाल व उसके अन्य साथियों ने दोनों पर गोलियों से फायरिंग शुरु कर दी दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन फायरिंग से कुदरत अली के पैर में लगी वही दिलावर के पेट में छर्र लग जिनको तुंरत अस्पताल ले जाया गया। घटना के आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और पूरा जाब्ता मौके पर लगा दिया। बताया जा रहा है कि जो युवक कुदरत व दिलावर पर हमले करने आये व करीब 40 से 50 जने थे जिनके हाथों में लाठियां व पिस्तौले थी। जो बैखौफ हवाई फायरिंग कर दोनों को जान से मारने के प्रयास से उन पर भी फायरिंग की है। अभी तक इस मामले में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच परिवारिक संबंध भी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरी रात मौके पर पुलिस तैनात रही। घटना के बाद से ही पूरे मौहल्ला दहशत में रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |