क्या गली-मोहल्ले और कॉलोनियों में अतिक्रमण तोड़ना सही या गलत, दें अपनी राय, देखें वीडियों…

क्या गली-मोहल्ले और कॉलोनियों में अतिक्रमण तोड़ना सही या गलत, दें अपनी राय, देखें वीडियों…

बीकानेर. शहर को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। पिछले करीब दो माह से शहर के मेन रोड व मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं अब नगर निगम का दस्ता कॉलोनियों की तरफ बढ़ने लगा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम का दस्ता कमला कॉलोनी पहुंचा। जहां मकानों के आगे हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया। भारी पुलिस जाब्ते के बीच मकानों के आगे चौकियां तोड़ी गई। एक मकान के आगे तोड़ने की कार्रवाई को लेकर मकान मालिक की ओर से हाईकोर्ट से स्टे भी लाया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने इनको तोड़ दिया। हालांकि कई कॉलोनियों में अतिक्रमण की भरमार है। अतिक्रमण होने से गली-मोहल्लों की सड़कें भी संकरी होती जा रही है। कई कॉलोनियों में हालात यह है कि वहां टैक्सी व कार घूसने की भी जगह नहीं बची है। वहीं कई कॉलोनियों में अतिक्रमण नहीं होने के बावजूद भी कार्रवाई की जाती है। जब अधिकारियों से पूछते है कि यह तोड़ा क्यों तो वे बताते है कि इसकी शिकायत आ रखी है और ऊपर से आदेश है। ऐसे में जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से कॉलोनियों में अतिक्रमण को पहले चिन्हित कर नोटिस देकर व आपत्ति मांगने के बाद कार्रवाई करनी चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |