Gold Silver

इस बोर्डर इलाके में पाक आर्मी का गुब्बारा

बीकानेर। हवाओं के बदले रूख के कारण पाकिस्तानी आर्मी का एक गुब्बार शुक्रवार को उड़ता हुआ हमारे बॉर्डर इलाके में आ गया। इसकी सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड़ में आ गये तथा गुब्बारें को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार इस गुब्बारे पर हाथ से च्पाक आर्मीÓ लिखा हुआ था। इसकी सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंंच गई और जांच पड़ताल की। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 17 केवाईडी पुली के पास स्थित एक खेत में यह गुब्बारा पड़ा था,जिसको देखने के बाद किसान ने बीएसएफ और पुलिस को इत्तला दी। हालांकि इस गुब्बारे में ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु या लिखा हुआ नहीं था।जानकारी में रहे कि बॉर्डर पार कई बार सीमावर्ती क्षेत्र के खेतों में पाक से गुब्बारे आ जाते है, जिससे एकबारगी हड़कंप मच जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह पाक की तरफ की गई नापाक हरकतें होती है।

Join Whatsapp 26