Gold Silver

इस फिल्म की शूटिंग के लिए बीकानेर आये थे इरफान खान

बीकानेर। बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान का बीकानेर से भी लगाव रहा। वे यहां करीब दो फिल्मों की शूटिंग के साथ थियेटर फेस्टिवल में भी आएं। इस दौरान उन्होंने एक दुकान का शुभारंभ भी किया। अभिनेता इरफान खान फि़ल्म करीब-करीब सिंगल की शूटिंग के लिए बीकानेर आये थे। इस दौरान शहर में अनेक जगहों पर फि़ल्म के दृश्य फिल्माए गए थे। फिल्म करीब- करीब सिंगल की बीकानेर में शूटिंग के दौरान गजनेर स्थित गजनेर पैलेस में विभिन्न दृश्यों को शूट किया गया था इस दौरान फिल्म अभिनेता इरफान खान टैक्सी में सवार होकर गजनेर पैलेस पहुंचे थे। शूटिंग के दौरान टैक्सी में सवारी के साथ ही जीप में डेजर्ट सवारी का दृश्य फिल्माया गया था।

 

 

 शूटिंग के दौरान टैक्सी में सवारी करते हुए इरफान खान ने एक बुजुर्ग ग्रामीण के साथ बातचीत भी की। यहाँ इरफान खान का स्वागत राजस्थानी परिवेश में सजे-धजे पुरूषों और महिलाओं के साथ किया गया था। बीकानेर के गजनेर पैलेस में हुई इस शूटिंग में कालबेलिया नृत्य और गीत का दृश्य भी फिल्माया गया था। फिल्म की शूटिंग बीकानेर में छह दिन तक चली। इस दौरान फिल्म की शूटिंग हारासर हवेली, भैरव विलास में भी की गयी थी ।

Join Whatsapp 26