
जिम्मेदार ही बने गैर-जिम्मेदार,जनता पर ठोक रहे जुर्माना






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछड़े और आर्थिक रुप से कमजोर जिले की जनता डेढ़ साल से कोरोना संक्रमण की दृष्टि से होट स्पॉट बना हुआ है। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए, तो अधिकांश जनता की आजीविका पर कोरोना ने सीधा प्रहार किया है। इस पर भी कोविड की दूसरी लहर ने हर वर्ग को अपनी चपेट में ले लिया हैं। ऐसे में जन अनुशासन और रेड अलर्ट पखवाड़े के दरम्यान शहर के थाना पुलिस ने हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। जबकि, बाजार बंद है और चाह कर भी कोई भी वाहन चालक हेलमेट खरीद नहीं पा रहे हैं। ऐसे में रोज पुलिस गली-नुक्कड़ और चोराहों पर खड़ी होकर मजबूर जनता पर जुर्माने ठोक रही हैं। जबकि,इस अभियान की स्वयं पुलिसकर्मी ही खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं। बिना हेलमेट के पूरा दिन पूरे शहर में सरपट दौड़ते इन पुलिसकर्मियों को देख जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है और सहज ही कह रही है कि जिम्मेदार इनका चालान काटे तो बड़ी बात हैं। जबकि,फिलहाल रेड अलर्ट पखवाड़ा चल रहा है और सरकार ने सुबह छह से 11 बजे तक लोगों को जरूरत की वस्तुएं करने की छूट दी है। ऐसे में लोग आवश्यक होने पर बाइक-स्कूटी पर निकल रहे हैं। लोग जैसे ही निकलते हैं पुलिस गिद्ध निगाह से तकते हुए बिना हेलमेट वाले चालकों को रोक कर सीधे चाबी निकाल देती है और बिना किसी जांच-पड़ताल के सीधे सौ से एक हजार रुपए का जुर्माना वसूल रही है। ताजूब्ब की बात यह रही कि दिनभर चौपहिया वाहन में बैठकर वायरलेस पर हेलमेट-हेलमेट की रट लगाने वाले स्वयं प्रभारी अपने ही कार्मिकों को हेलमेट पहनने की नसीहत नहीं देते है।
फं्रट लाइनर्स को भी नहीं बक्श रहे
जानकारी मिली है कि जहां सरकार फं्रट लाइनर्स को मान सम्मान देने की बात कर उन्हें बेवजह परेशान नहीं करने के दिशा निर्देश दे रही है। किन्तु सरकार के इन दिशा निर्देशों का असर दिखाई नहीं दे रहा है। मंजर यह है कि अस्पताल से अपनी ड्यूटी देकर लौट रहे अनेक संविदाकर्मियों,नर्सिंगकर्मियों को भी हेलमेट होने के बाद भी अकारण परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं अनेक पाईन्टों पर सरकारी एडवाजरी की पालना के बाद भी होमगार्डस व पुलिस के जवान वाहन चालकों के साथ बदसूलकी करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे में माडर्न मार्केट,अम्बेडकर सर्किल,भुट्टा चौराहा,मुक्ता प्रसाद क्षेत्र,उरमूल सर्किल,पुरानी पूगल रोड सर्किल,जस्सूसर गेट,बड़ा बाजार इलाके में पुलिसकर्मियों व होडगार्ड जवानों की ओर से बेवजह परेशान करने की शिकायतें सामने आई है।
नियमों की पालना नहीं
पुलिस की मोबाइल वैन प्रभारी की ओर सड़क सुरक्षा को लेकर वायरलेस के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में बता रहे हैं। वहीं, स्वयं प्रभारी ही अपने वाहन में बिना सीट बेल्ट बांधे पूरे शहर में घूमते हैं। ऐसे में जनता सहज कहती है कि खुद के लिए कोई नियम-कायदे नहीं है।


