
एनएचएम के रिक्त पदों पर हुई भर्ती में गड़बड़ी, आरोप- नियमों के विरुद्ध रातोंरात कर दी भर्ती, होनी चाहिए जांच







बीकानेर। बीकानेर स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस गड़बड़ी के विरोध में सोमवार को यूटीबी नर्सेज कर्मियों सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध का घेराव कर चेतावनी दे डाली। यूटीबी नर्सेज कर्मियों ने बताया कि बीकानेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनएचएम के रिक्त पदों संविदा कर्मियों की भर्ती हुई है, जिसमें नियम विरुद्ध कार्य किया गया है। नियम कहता है कि किसी संविदा या ठेके पर भर्ती निकाली जाती है तो उसकी स्वीकृति, विज्ञप्ति या निविदा अखबार में प्रकाशित करवानी होती है, लेकिन बीकानेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनएचएम के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती में ऐसा नहीं किया, जो भर्ती नियमों के खिलाफ है। नर्सेज कर्मियों का आरोप है कि ठेेकेदार द्वारा रातोंरात मनमर्जी तरीके से 89 लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें भर्ती कर लिया गया, जिनका न तो वैरीफिकेशन किया गया और न ही साक्षात्कार हुआ। इसके अलावा भर्ती में लिगल प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। नर्सेज कर्मियों का आरोप है कि इस भर्ती को गलत तरीके से किया गया है, जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इसी के विरोध में यूटीबी नर्सेज एसोसिएशन ने सोमवार को सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध का घेराव किया और मांग रखी कि इस भर्ती को निरस्त कर नियमों के अनुसार निकाला जाए, ताकि फ्रेशर व अनुभव रखने वाले कैंडिडेट को भी मौका मिल सके। यूटीबी के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को सीएमएचओ का ज्ञापन दिया है और मांग की है कि भर्ती को लिगल तरीके से करवाया जाए, हकदार को अपनी हक मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो धरना दिया जाएगा और उच्चाधिकारियों से मिलकर इस गड़बड़ी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।

