
स्कूल में मिली अनियमितता, शिक्षकों को दिया नोटिस





बीकानेर। नोखा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने मैनसर के राप्रावि जोहड़ नाडी मैनसर का औचक निरीक्षण किया तो कई अनियमितता देखने को मिली। सीबीईओ बजाड़ ने बताया कि शिक्षिका मंजू राठौड़ स्कूल में विलंब से पहुंची और किशनलाल खीचड़ नदारद मिले। अभिभावकों व विद्यार्थियों ने बताया कि शिक्षक महीने में पांच-सात दिन ही आते हैं। इसके अलावा कई अन्य अव्यवस्थाएं भी पाई गई। सीबीईओ ने संस्था प्रधान व शिक्षकों को कारण बताओ को नोटिस जारी किए। इसके अलावा सीबीईओ ने जैसलसर व सोमलसर के राउमावि का निरीक्षण भी किया। प्रधानाचार्य नेतराम यादव व नवनीत वर्मा ने आईसीटी लैब, बोर्ड परीक्षा व समग्र शिक्षा की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |