
रेलवे अंडरब्रिज पर गिरा लोहे का बैरियर, यातायात ठप, टला बड़ा हादसा




रेलवे अंडरब्रिज पर गिरा लोहे का बैरियर, यातायात ठप, टला बड़ा हादसा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/नोखा। नोखा में एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यहां रेलवे अंडरब्रिज के पास लगा भारी-भरकम लोहे का बैरियर अचानक टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया। सौभाग्य से हादसे के समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीकानेर रोड अंडरपास पर पहले से ही ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक रहता है। वर्तमान में रेलवे द्वारा यहां एल-आकार पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण अंडरब्रिज पर वाहनों और यात्रियों का भार कई गुना बढ़ चुका है। इसी बीच अचानक लोहे का गार्डर टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।
ट्रेनों की आवाजाही के दौरान अंडरब्रिज पर केवल एक संकीर्ण मार्ग खुला रहता है, जो दोपहिया और हल्के वाहनों के लिए ही उपयोग किया जाता है। भारी वाहन अक्सर फंस जाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। गार्डर गिरने के बाद अब यह संकीर्ण रास्ता भी बंद हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रेलवे द्वारा गिरे हुए लोहे के गार्डर को अभी तक नहीं हटाया गया है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने रेलवे प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर गार्डर हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य करने की मांग की है।




