
बीकानेर/ कुचीलपुरा में फायरिंग करने वाला अपराधी इरफान उर्फ मोडिया गिरफ्तार, पूर्व में कई दर्ज है मामले





खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में स्थित कुचीलपुरा में बीते दिनों फायरिंग करने के मामले में आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस थाना द्वारा की गई । सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि इस प्रकरण में कुचीलपुरा निवासी इरफान उर्फ मोडिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बता दे कि 18 दिसम्बर को कपिलसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 17 दिसम्बर को वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाकर घर जा रहा था। इसी दौरान गली में ताहिर से उसकी बोलचाल हो गयी और ताहिर ने फोन कर कुछ लोगों को बुलाया। ताहिर के फोन पर आए युवकों में से एक युवक ने परिवादी पर फायर किया। जो कि परिवादी को नहीं लगा और पीछे से आ रहे युवक अरूण मोदी को लग गयी। अरूण मोदी फिलहाल पीबीएम में उपचाराधीन है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



