[t4b-ticker]

आईआरसीटीसी अब बैंकॉक और पटाया की करवाएगा सैर, ऐसे मिलेगा टिकट

आईआरसीटीसी अब बैंकॉक और पटाया की करवाएगा सैर, ऐसे मिलेगा टिकट

खुलासा न्यूज़। विदेश यात्रा का सपना अब होगा साकार। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने जयपुर से थाईलैंड के लिए विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है। यह 5 रात और 6 दिन का अंतरराष्ट्रीय टूर बैंकॉक और पटाया की प्रसिद्ध जगहों की सैर कराएगा। आकर्षक कीमत, संपूर्ण सुविधाएं और सीमित सीटों के चलते यह टूर पहले आओ, पहले पाओ आधार पर बुक किया जा रहा है।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि थाईलैंड टूर पैकेज की शुरुआत 12 सितंबर को जयपुर से की जाएगी। इस पैकेज में बैंकॉक और पटाया के प्रमुख आकर्षणों की यात्रा कराई जाएगी, जिसमें सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओ फ्राया रिवर क्रूज, बैंकॉक सिटी टूर, कोरल आइलैंड टूर और प्रसिद्ध अल्का जार या टिफनी शो शामिल हैं।

टूर पैकेज की विशेषताएं

टूर अवधि, 5 रात और 6 दिन की होगी। रवानगी 12 सितंबर को जयपुर से होगी। यात्रा का किराया प्रति यात्री 58,335 रुपए रहेगा। वास्तविक लागत टीसीएस टैक्स रिफंड के बाद 55,557 रुपए प्रति यात्री रहेगा। संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि जयपुर से आने-जाने का हवाई किराया, थ्री स्टार होटल्स में ठहराव, प्रतिदिन शाकाहारी/मांसाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर (भारतीय रेस्त्रां में) सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा एसी डीलक्स बसों द्वारा, सभी स्थलों का प्रवेश शुल्क, यात्रा बीमा, अनुभवी टूर गाइड की सेवा आदि रहेंगी।

कैसे करें बुकिंग : यात्री इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर कर सकते हैं। साथ ही इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, जयपुर में व्यक्तिगत रूप से जाकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। यह टूर केवल 35 यात्रियों के लिए निर्धारित है, इसलिए बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। इच्छुक पर्यटक विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर 8595930997 / 9001094705 पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp