IRCTC का शेयर 12% भागा:सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 पर बंद, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही - Khulasa Online IRCTC का शेयर 12% भागा:सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 पर बंद, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही - Khulasa Online

IRCTC का शेयर 12% भागा:सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 पर बंद, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही

शेयर बाजार में आज यानी सोमवार (18 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 168 अंक की गिरावट के साथ 71,315 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 38 पॉइंट की गिरावट रही। ये 21,418 के स्तर पर क्लोज हुआ। IRCTC के शेयर में आज 93.20 रुपए (11.94%) की तेजी देखने को मिली है और ये 874.05 रुपए पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिली है। आज फार्मा, मेटल और इंफ्रा शेयरों में तेजी रही। वहीं रियल्टी, बैंकिंग, IT और FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 83.06 रुपए पर बंद हुआ।

आज से 3 IPO हुए ओपन
आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो गए हैं। इसमें मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मोतीसंस ज्वेलर्स लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड शामिल हैं। वहीं, आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन है, यह इश्यू 14 दिसंबर को ओपन हुआ था।

इसके अलावा 5 अन्य IPO में भी इस हफ्ते निवेश का मौका मिलेगा, जिसमें हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड, RBZ ज्वेलर्स लिमिटेड, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड, आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड और इनोवा कैपटैब लिमिटेड शामिल हैं। आइए इन सभी कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका
सरकार फिर एक बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका दे रही है। बॉन्ड की नई सीरीज आज सोमवार (18 दिसंबर) से खुल गई है। इसमें 22 दिसंबर तक निवेश का मौका मिलेगा। इस बार सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 6,199 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है।

ऑनलाइन अप्लाय करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यानी आपको 1 ग्राम सोने के लिए 6,149 रुपए देने होंगे।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26