आपको भी करनी है विदेश यात्रा तो आईआरसीटीसी ने जारी कर दिया ये नया पैकेज

आपको भी करनी है विदेश यात्रा तो आईआरसीटीसी ने जारी कर दिया ये नया पैकेज

आपको भी करनी है विदेश यात्रा तो आईआरसीटीसी ने जारी कर दिया ये नया पैकेज
बीकानेर। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने नया पैकेज जारी कर दिया है। इसको लेकर वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अपर महाप्रबन्धक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए इस बार विदेश यात्रा का पैकेज जारी किया गया है। इसके तहत 27 अक्टूबर से सिंगापुर-मलेशिया की यात्रा होगी। इस पैकेज में सिंगापुर और कुआलालपुर स्थित प्रसिद्ध स्थानों की सैर करवाई जाएगी। आईआरसीटीसी की ओर से प्रति व्यक्ति 1 लाख 25 हजार 85 रुपए प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है। इसमें जयपुर से आने-जाने का हवाई किराया, थ्री स्टार श्रेणी होटल्स में रुकने की व्यवस्था, वीजा फीस, रोजाना ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर (इंडियन रेस्टोरेंट्स में), एसी डीलक्स बसों से मुय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं प्रवेश शुल्क, यात्रा बीमा तथा टूर गाइड शामिल किया गया है।

इन स्थलों का करेंगे भ्रमण : सिंगापुर: नाईट सफारी, सिंगापुर सिटी टूर, सेंटोसा आइलैंड टूर, मैडम तुसाद यूजियम, विंग्स ऑफ टाइम, सिंगापुर सी एक्वेरियम, यूनिवर्सल स्टूडियो, अतिरिक्त भुगतान पर गार्डन बाई द बे का ऑप्शनल टूर ।

कुआलालपुर: जैंटिंग हाइलैंड्स, बाटू केव्स, कुआलालपुर का सिटी टूर, किंग्स पैलेस (फोटो स्टॉप), चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, पार्लियामेंट हाउस (ड्राइव थ्रू), नेशनल मोन्यूमेंट, जमेकस मोसके (फोटो स्टॉप), पेट्रोनास ट्िवन टावर (स्काई ब्रिज एंट्री) पुत्रजया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |