आइआरसीटीसी ने जारी किया नया पैकेज, करवाए जाएंगे हवाई टूर, पढ़ें पूरी खबर

आइआरसीटीसी ने जारी किया नया पैकेज, करवाए जाएंगे हवाई टूर, पढ़ें पूरी खबर

आइआरसीटीसी ने जारी किया नया पैकेज, करवाए जाएंगे हवाई टूर, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से दो नए पैकेज की घोषणा की गई है। इसके तहत दो अलग-अलग टूर पैकेज दिए है। संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि हैदराबाद, रामोजी सिटी व मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की सैर करवाई जाएगी। इसके लिए 25 हजार 600 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट रखी गई है। तीन दिन की ये यात्रा 13 सितंबर से शुरू होगी। इसमें यात्रियों को जयपुर से हैदराबाद हवाई यात्रा, भ्रमण स्थलों तक टैम्पो ट्रैवलर से यात्रा, डीलक्स होटल में ठहरने की व्यवस्था के साथ सुबह का नाश्ता तथा रात्रि भोजन एवं हैदराबाद से जयपुर की हवाई यात्रा शामिल है।

 

गुर्जर ने बताया कि इसके अलावा दूसरा पैकेज जयपुर से हवाई यात्रा से दक्षिण भारत की सैर करवाई जाएगी। 8 दिन का ये पैकेज 3 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए 60 हजार 300 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट होगी। इसमें मदुराई,रामेश्वरम, कन्या कुमारी, त्रिवेंद्रम, मुन्नार के चाय बागान, कुमारकोम हाउसबोट की सैर करवाई जाएगी। आईआरसीटीसी की ओर से दोनों ही पैकेज की बुकिंग जारी कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |