IRCTC Down: ठप पड़ी वेबसाइट और ऐप, रेलवे पैसेंजर्स को हो रही परेशानी

IRCTC Down: ठप पड़ी वेबसाइट और ऐप, रेलवे पैसेंजर्स को हो रही परेशानी

IRCTC Down: ठप पड़ी वेबसाइट और ऐप, रेलवे पैसेंजर्स को हो रही परेशानी

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे कैटगरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार की सुबह अचानक ठप पड़ गए। कई पैसेंजर्स इस वेबसाइट का एक्सेल नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से वे खुद के लिए टिकट बुकिंग आदि नहीं कर पा रहे हैं. उन पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस आउटेज की जानकारी शेयर की. हालांकि इस आउटेज को लेकर IRCTC की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। IRCTC ऐप भी काम नहीं कर रहा है, मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर बहुत से पैसेंजर्स टिकट बुकिंग, ट्रेन स्टेट्स और PNR आदि चेक करते हैं. ऐसे में इस ऐप के काम ना करने की वजह से भारतीय रेलवे के पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर छाया ट्रेंड, टॉप पर आया IRCTC
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) पर बहुत से लोगों ने IRCTC के नाम क इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किए हैं और इस आउटेज की जानकारी दी. कई लोगों ने केंद्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑफिशियल X अकाउंट को टैग करते हुए पोस्ट लिखे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर IRCTC टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |