
इकबाल की सेवा की जमकर हुई सराहना,जरूरतमंदों को बांटी कंबल
















खुलासा न्यूज,बीकानेर। मां रोटी बैंक नि:शुल्क भोजन सेवा के चार वर्ष पूरे होने पर 300 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर सर्वधर्म गुरू,प्रशासनिक अधिकारी,चिकित्सकगण व समाजसेवियों के हाथों जरूरतमंद महिलाओं-पुरूषों को कंबल बांटी गई। समाजसेवी मोहम्मद इक़बाल ने बताया कि पिछले चार सालों से अनवरत जन सहयोग से चल रही इस सेवा में यहां आने वालों को नि:शुल्क भोजन करवाया जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि आने वाले सालों में भी वे इसी तरह इस सेवा को जारी रखेंगे। इस अवसर पर रानीबाजार गुरूद्वारा के बलविन्द्र सिंह,जमीयत उलमा ए हिन्द के मौलाना इरशाद,कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया,कमान्डेट सोहनलाल विश्रोई,पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही,प्रिसिंपल सुनीता तनेजा,डॉ अबरार पंवार,प परमेन्द्र सिरोही, जलदाय विभाग के अभियंता जावेद मिर्जा,व्यवसायी रामरतन धारणिया,सुरेश कुमार,रीता भल्ला,रमेश केसवानी मो,आरिफ भाटी,राजकमल विश्नोई ने जरूरत मन्दों को कम्बल सेवा दी।
मो,इक़बाल ने बताया कि माँ रोटी बैंक सेवा में नमक आटा तेल दाल चावल,चीनी मदद करने वाले गुरजिंदर सिंह,मोहसिन खान,सुनील तांडी,इक़बाल चौहान,खींव सिहं,मूलचंद,असफाक खान,मोहसिन मांगलिया,नदीम हुसेन राड़,कल्पना केसवानी,श्याम सुंदर भाटी गुरवीर सिंह,पुखराज सोनी,राजेन्द्र झांब,साबिर काजी,समीर खान,बरकत अल्ली,खुर्शीद खान,अब्दुल सत्तार,नेनूराम,हेमंत वशिष्ठ,जुनेद भाटी ,ललित सोलंकी,आबिद खान,हंजराज विश्नोई,कयूम काजी ,फैसल काजी,वीरेंद्र सेठिया इंद्र चंद बैद आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


