आईपीएस देवेन्द्र बिशनोई ने साधुवाली में किया नाके का निरीक्षण

आईपीएस देवेन्द्र बिशनोई ने साधुवाली में किया नाके का निरीक्षण

श्रीगंगानगर। मजदूरों की अपने अपने घर सुरक्षित वापसी के लिए राजस्थान सरकार ने आईपीएस देवेन्द्र बिश्नोई को नोडल ऑफिसर लगाया है। बीकानेर में आरएससी-3 के कमांडेंट पद पर नियुक्त आईपीएस देवेन्द्र बिशनोई को मजदूरों की घर वापसी के लिए आवागमन सुनिश्चित करने की जि़म्मेदारी दी गई है। उन्होने कल विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन नाका प्वाइंट को चैक किया, जहां जहां से मजदूरों को पंजाब भेजा जाना है। पता चला है कि उन्होने जिले के पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंजाब जाने वालों मजदूरों के संदर्भ में जानकारी ली। उनसे श्रीगंगानगर जिले से पंजाब जाने वाले मजदूरों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। मालूम हुआ है कि नोडल ऑफिसर के नाते देवेन्द्र बिश्नोई ने जिला मजिस्ट्रेट से मुलाक़ात कर उनसे इसी विषय पर विचार विमर्श किया।
बाद में आईपीएस देवेन्द्र बिशनोई ने साधुवाली नाके का निरीक्षण किया। जहां उन्होने मजदूरों के साथ साथ दूसरे व्यक्तियों के पंजाब जाने के लिए किए गए इंतज़ामों का निरीक्षण कर वहां मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। उन्होने पंजाब के अधिकारियों से भी चर्चा की। साधुवाली के उस स्कूल का भी निरीक्षण किया जहां पंजाब जाने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। और उसके बाद उनको राजस्थान रोडवेज की बसों से पंजाब रवाना किया जाता है। आईपीएस देवेन्द्र बिशनोई ने बताया कि वे अभी यहीं है और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक प्रबंध करवा रहे हैं ताकि किसी को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। ज्ञात रहे कि राजस्थान सरकार ने अनेक पुलिस अधिकारियों को अलग अलग स्थानों के लिए नोडल ऑफिसर लगाया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |