
बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण IPL के बाकी मुकाबलों पर रोक,12 लीग मैच होने बाकी






बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण IPL के बाकी मुकाबलों पर रोक,12 लीग मैच होने बाकी
खुलासा न्यूज़। भारत पर पाकिस्तान से हुए हमले के कारण BCCI ने IPL फिलहाल रद्द कर दिया गया है। लीग स्टेज के बचे हुए 12 मैच अभी नहीं होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था। माना जा रहा है देश में शांति व्यवस्था स्थापित होने के बाद ही IPL के बाकी मैचों को कराने पर फैसला लिया जाएगा।
पोस्टपोन हो सकते हैं मुकाबले
IPL में 10 दिन के अंदर लीग स्टेज के 12 मैच होना बाकी हैं। 18 मई को लीग स्टेज खत्म होना था। इसके बाद 20, 21, 23 मई को प्लेऑफ के 3 मैच और 25 मई को फाइनल खेला जाना था। सभी 16 मैच पोस्टपोन किए जा सकते हैं। देश में शांति स्थापित होने के बाद ही इन्हें फिर से शेड्यूल किए जाने की उम्मीद है।


