Gold Silver

आईपीएल का सीजन आज से शुरु, सटोरियों के दिवाली, गली गली लगाई सट्टेबाजी का जाजम

आईपीएल का सीजन आज से शुरु, सटोरियों के दिवाली, गली गली लगाई सट्टेबाजी का जाजम
शिव भादाणी
बीकानेर।
शनिवार से देश में क्रिकेट का महाकुभ आईपीएल सीजन शुरु हो रहा है। इसको लेकर पिछले काफी दिनों से क्रिकेट सट जगत में उत्साह का माहौल है। पिछले काफी लंबे समय बीकानेर क्रिकेट सट्टेबाजी को लेकर हब बना हुआ है। बीकानेर मे सटोरिया ने इस सीजन के अरबों की सौदबाजी के लिए सुरक्षित जगह मानते है और अपने अपने ठिकाने बना लिये है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी क्रिकेट सटोरियों शिकंजा कसने के लिए अपने टेक्नीकल सर्विलांस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है। जानकारी में रहे कि क्रिकेट सट्टा जगत में बीकानेर का नाम एशिया के टॉप टेन सट्टा केन्द्रो में शामिल है। यहां कई बड़े बुकी सक्रिय हैं,जिनके तार क्रिकेट सट्टेबाजी के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हुए है। इन बुकियों ने गली-गली में अपने गुर्गे और ग्राहकों का जाल बिछाया हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आते ही इनकी दिवाली शुरू हो जाती है। पुख्ता खबर है कि सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए अपने सुरक्षित ठिकाने, ग्राहक और गुर्गे सभी सेट कर लिए हैं । एक सटोरियों ने अपना नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि शहर की नामी होटलों व रेस्टोरेंट व आस पास बने वैवाहिक भवनों में अपना ठिकाना बनाया है। शहर की एक बड़ी बुक नामी होटल में शुरु होने जा रही है जहां पहले से सब तैयारियों पूर कर ली है। शहर की कई ऐसी गलियां है जहां पर सटेबाजे अपने आपको सुरक्षित समझकर सौदेबाजी करते है। जिसमें जस्सूसर गेट, पूगल फांटे, गोगागेट, नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर, झवंरों का चौक, बड़ा बाजार, गोपेश्वर बस्ती, सुजानदेसर, घडसीसर, श्रीरामसर सहित कई ऐसे इलाके है। जहां बुकियों ने अपने ठिकाने बनाये है। कई सटोरियों ने पुलिस तक अपनी जड़े मजबूत कर रखी है। जिससे पुलिस के बीट कांस्टेबल को जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस उस स्थान पर नहीं जाती है। शहर के नामी सटोरियों ने बताया कि हमारे साथ साथ पुलिस की भी दिवाली है पुलिस भी कई जगहों पर सटोरियों ने हफ्ता लेती है जिससे पुलिस की रेड पडऩे से पहले ही वो उनको सूचना दे देते हे जिससे वो मौके से भाग जाते है और पुलिसकर्मियों को खाली हाथ लौटना पड़ता है।
ठिकानों के अंदर से 100 मीटर तक कैमरें की नजर में रहते है सटोरियां
अगर देखा जाये तो सटोरियों ने अपने ठिकानों पर कैमरे से लैंस कर रखे है जो 100 मीटर की दूरी पर लगे कैमरों से अटैच कर दिये है जिससे गाड़ी या पुलिसकर्मी के आते ही उनको दिखाई दे देते है। पुलिस ने सटोरियों को पकडऩे के लिए अलग अल हथकंड अपनाने की योजना तैयार की है।

यह भी पता चला है कि बीकानेर में ऑनलाईन सट्टेबाजी की कमान दुबई मेंबैठे बीकानेर के चार नामी क्रिकेट बुकियों ने संभाल रखी है,जिन्होने आईपीएसल सीजन शुरू होने से पहले दुबई में अपना नेटवर्क बना लिया था। आईडी पर चलता नेटवर्क ऑनलाईन क्रिकेट सट्टेबाजी का नेटवर्क खंगालने पर यह भी पता चला है कि क्रिकेट बुकियों और पंटरों की काली कमाई का सारा खेल आईडी पर चलता है। बुकी अपने ग्राहकों को ५ हजार से लेकर २ करोड़ रुपए तक की आईडी देते है। इसके बदले पंटर को उतना ही भुगतान बुकी को करना होता है जितने रुपए की वह आईडी लेना चाहता है और अगर पंटर पैसा जीत जाता है तो वह बुकी को बता देता है जिसके बाद बुकी उसकी आईडीचैक कर उसे जितना भुगतान चाहिए वह आईडी में से कम करके उसे केश या ऑनलाइन भुगतान कर देता है। पता चला है कि क्रिकेट सट्टा जगत मे इन दिनों कई तरह की ऑनलाइन वेबसाइट खूब चलन में है। पुलिस से बचने के करते है वाट्सएप्प कॉल आईपीएल मैचों में होने वाले क्रिकेट सट्टेबाजी में पुलिस की कार्रवाई सेबचने के लिए बुकी अपने पंटरों बातचीत के लिये वाट्सएप्प कॉल सहित अन्य ऑनलाइन एप्प का उपयोग करते है जिससे उनका नबर भी अगर पुलिस ट्रेस करे तो कॉल डिटेल मे कुछ न मिले।इसके साथ ही बुकियो ने टॉप सिकरेट वॉटसएप्प ग्रुप बना रखे है, जिसमें वह अपने परमानेंट पंटरों को जोडकऱ रखते है जिसमें वह हर मैच का टाइम और शेड्युल डालते रहते है। इस ग्रुप में जरूरी सूचना ही आती है जैसे पुलिस के एक्टिव होने की या किसी क्षेत्र में पुलिस ने कोई कार्यवाही की हो तो वह सूचना आती है।

Join Whatsapp 26