
जयपुर में आईपीएल मैच से पहले विवाद, मंत्री पहुंचे निरीक्षण करने, जाने क्या है पूरा मामला






जयपुर। राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की ओर से सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम में किए गए निर्माण को लेकर अब खेल मंत्री अशोक चांदना ने नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार शाम करीब छह बजे स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे चांदना ने कहा- RCA ने खेल परिषद के साथ हुए एमओयू का उल्लंघन किया है। स्टेडियम में निर्धारित स्थान से ज्यादा पर निर्माण कराया है। यह पूरी तरह से गलत है। इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। नोटिस दे दिया गया है। जरूरत पड़ने पर सील भी की जाएगी। चांदना ने कहा- IPL के आयोजन से पहले RCA ने SMS स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स का निर्माण करवाया है। RCA ने बेवजह कब्जा कर लिया है। अस्थायी स्टैंड की वजह से खेल विभाग के कर्मचारी ऑफिस में भी नहीं जा पा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।


