
आईपीएल से पहले कोलकाता टीम का बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी को दी कप्तानी, इन्हे मिली उपकप्तानी







आईपीएल से पहले कोलकाता टीम का बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी को दी कप्तानी, इन्हे मिली उपकप्तानी
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तानी दी है। अजिंक्य रहाणे केकेआर की तरफ से टी20 में 9वें कप्तान हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली (27 मैच), ब्रेंडन मैक्कुल (13 मैच), गौतम गंभीर (122 मैच), जैक्स कैलिस (2 मैच), दिनेश कार्तिक (37 मैच), इयोन मॉर्गन (24 मैच), श्रेयस अय्यर (29 मैच) और नीतीश राणा (14 मैच) कप्तानी कर चुके हैं। अजिंक्य रहाणे पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम से खेले थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता फ्रेंचाइजी ने रहाणे को बेस प्राइस पर ही खरीदा है। उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये रही थी। दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर हैं, जो लगातार केकेआर टीम के साथ बने हुए हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी ने पिछली बार वेंकटेश को भी रिलीज कर दिया था, लेकिन मेगा ऑक्शन में दोबारा खरीद लिया। कोलकाता फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश को दोबारा खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए। इस समय टीम में वेंकटेश ही सबसे महंगे प्लेयर हैं।


