आईपीएल: प्लेऑफ की गुड न्यूज के बीच पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, पढ़ें

आईपीएल: प्लेऑफ की गुड न्यूज के बीच पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, पढ़ें

आईपीएल: प्लेऑफ की गुड न्यूज के बीच पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, पढ़ें

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच में फील्डिंग नहीं करने के पीछे की वजह बताई है। रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 25 गेंदों में 30 रन बनाए. हालांकि, दूसरी पारी में वह मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह शशांक सिंह ने कप्तानी संभाली। मैच के बाद अय्यर ने बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान उनकी तर्जनी उंगली पर चोट लग गई थी, जिसके कारण वह फील्डिंग नहीं कर सके. उन्होंने कहा, ‘यह उंगली की चोट है (अपनी तर्जनी की ओर इशारा करते हुए)। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है। कल अभ्यास के दौरान मुझे चोट लगी थी, अब मुझे जांच करानी होगी कि समस्या क्या है.’

हालांकि, अय्यर मैदान के बाहर से टीम को निर्देश देते रहे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी खिलाड़ियों को सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज बनाए रखने का संदेश दे रहा था। आप कभी-कभी महसूस करते हैं कि खेल हाथ से निकल गया है, लेकिन मैं हर खिलाड़ी पर गर्व करता हूं कि उन्होंने साहसिक रवैया दिखाया।’ इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने 10 रन से मुकाबला जीतकर प्लेऑफ़ में जगह बना ली।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |