Gold Silver

आईपीएल शुरू होने से पहले इस टीम को लगा झटका! ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर

आईपीएल शुरू होने से पहले इस टीम को लगा झटका! ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर

मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है। उमरान मलिक अपनी चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं। सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 19 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सकारिया 75 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए।
सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतन कैसे इस मौके को भुना पाते हैं।

Join Whatsapp 26