Gold Silver

आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, केएल राहुल नहीं… इस धुरंधर को मिली कमान

आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, केएल राहुल नहीं… इस धुरंधर को मिली कमान

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की शुरुआत में लगभग एक हफ्ता बचा है. अब आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनेंगे। राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को उनपर तवज्जो दी। अक्षर टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 16 टी20 मैचों में बड़ौदा का नेतृत्व कर चुके है, जिसमें टीम को 10 में जीत मिली है। अक्षर पटेल ने पिछले आईपीएल सीजन में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की थी. तब दिल्ली को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बतौर टी20 कप्तान अक्षर ने 36.40 की औसत से 364 रन बनाए हैं।इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 57 रन रहा है, जो उन्होंने पिछले साल आरसीबी के खिलाफ बनाया था। टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान अक्षर ने 29.07 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।

Join Whatsapp 26