Gold Silver

राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा 13 साल का ये खिलाडी, फ्रेंचाइजी ने 1.10 करोड़ में खरीदा

राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा 13 साल का ये खिलाडी, फ्रेंचाइजी ने 1.10 करोड़ में खरीदा

जयपुर। बिहार के 13 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) नीलामी 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रु. में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उनका चयन राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किया था। वैभव के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स लंबी जंग छिड़ी पर आखिर में सफलता राजस्थान रॉयल्स को मिली। 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान, वैभव सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ महज 12 साल और 284 दिन की उम्र में पदार्पण किया था।

वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज़ के दौरान सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जब उन्होंने केवल 62 गेंदों पर 104 रन बनाए। क्रिकेट इतिहास में वह 13 साल और 188 दिन की उम्र में सबसे कम उम्र के शतकवीर भी बने। उन्होंने युवा स्तर पर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 58 गेंदों पर धमाकेदार शतक बनाया, जो इस स्तर पर दूसरा सबसे तेज शतक है, इंग्लैंड के मोईन अली के बाद, जिन्होंने 56 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की।

Join Whatsapp 26