Gold Silver

आईपीएल 2022: 2 अप्रैल से शुरू होगा IPL का 15 वां सीजन, जानिए कोनसी टीम करेगी शुरूवात

IPL2022 का शेड्यूल लगभग तय हो गया है। नए सीजन की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते से हो सकती है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2021 में चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते उद्घाटन मैच में उसे मौका मिलने की उम्मीद है। उनके खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) दूसरी टीम हो सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है।

इस बार 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी। वहीं 2 नई टीमों के बढ़ने से मैचों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब 60 की जगह 74 मैच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)पहले ही घोषणा कर चुकी है कि इस बार IPLका पूरा सीजन देश में ही आयोजित किया जाएगा।

2 अप्रैल को चेन्नई में पहला मैच
क्रिकेट की वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार IPL2022 का अगाज 2 अप्रैल हो सकता है। पहला मैच चेन्नई में खेल जाएगा। फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जा सकता है। सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले ही खेलने होंगे। 7 मुकाबले घर में और 7 मुकाबले घर के बाहर।

Join Whatsapp 26