Gold Silver

आईपीएल-13 का भारत से बाहर होना लगभग तय, इन दो देशों के बीच है आयोजन की रेस

नई दिल्ली।अब जबकि कुछ देशों ने क्रिकेट खेलने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं, तो बीसीसीआई को भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां संस्करण आयोजित करने का हौसला मिला है और बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। भारतीय बोर्ड आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहा है, लेकिन सूत्रों के बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया यूएई और श्रीलंका के रूप में बीसीसीआई ने दो देशों में आयोजन के लिए पसंद किया है और बोर्ड जल्द ही फाइनल नाम का ऐलान करेगा कि किस देश की किस्मत में आईपीएल का आयोजन आता है. उन्होंने कहा कि हमारा मूल विचार और कोशिश भारत में ही आईपीएल के आयोजन की थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण अब यह संभव नहीं है। अब टूर्नामेंट का आयोजन यूएई या श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमें आयोजन देश को लेकर आखिरी निर्णय लेना अभी बाकी है, लेकिन संभावना पूरी यह है कि 13वां संस्करण भारत के बाहर ही आयोजित होगा। भारत में हालात ऐसे नहीं दिखते कि एक या दो शहर में ही सारी टीमों का जमावड़ा किया जा सके। हालांकि, मैच क्लोज डोर में किए जा सकते हैं, लेकिन यह खिलाडिय़ों और आम जनता की सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं होगा। अधिकारी ने कहा आईपीएल के आयोजन को लेकर श्रीलंका और यूएई के बीच मुकाबला है, लेकिन यह देखना होगा कि इसमें किस देश में कोरोनावायरस के लिहाज से हालात बेहतर हैं. वहीं. खिलाडिय़ों के रहने सहित बाकी इंतजाम की सहूलियत पर भी विचार करना होगा। कुल मिलाकर जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

Join Whatsapp 26