
कोरोना एडवाइजरी का पालना नहीं करने पर काटे चालान: मेहता





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला कलक्टर ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी की सभी को पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस व जिला परिवहन विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी एडवाजरी की पालना नहीं करने वालों के चालान काटने की शक्तियां प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करे, उनसे जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने अब तक कितने लोगों के चालान काटे गए की जानकारी ली और निर्देश दिए मौजूदा स्थिति से 10 गुना ज्यादा चालान काटे जाए। जो नियमों का उल्लंघन कर रहा है,उसे पहले समझाईश करे,अगर नहीं समझता है तो जुर्माना लगाया जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी ने बताया कि बीकानेर शहर में जुलाई से अब तक 586 चालान काटते हुए 1 लाख 31 हजार 400 रूपये वसूले गए है। साथ ही 2256 लोगों को पाबंद किया गया।चैधरी ने बताया कि बीकानेर ब्लॉक में कार्यपालक मजिस्ट्रेटों ने निरीक्षण के दौरान 17 अगस्त से 21 अगस्त तक 11 लोगों के चालन से 2 हजार 500 रूपये, खाजूवाला ब्लॉक में 18 चालान से 4 हजार 200 रूपये, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में 15 चालान से 3 हजार रूपये, लूणकरनसर ब्लॉक 23 चालान से 5 हजार 500 रूपये, बज्जू ब्लॉक में 7 चालान से 700 रूपये और पूगल ब्लॉक में 85 चालान काटकर 28 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। रोड़ा एक्ट पर कही ये बातें उपखंडवार राजस्व वसूली के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने रोड़ा एक्ट, एलआर एक्ट के बकाया वसूली के लिये विशेष प्रयास करते हुए प्रतिमाह लक्ष्य तय कर वसूली की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।और भी दिए निर्देश अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने सभी अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण कर जन समस्याओं के निराकरण को भी प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। उन्होंने विभागीय जांच के लंबित प्रकरणों को एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को ध्यान देकर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन मतदान केंद्रों के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने तथा कार्यालय में आने वाले पत्रों का समय पर जवाब भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, सहायक निदेशक लोक सेवाए सविना बिशनोई, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा, नोखा उपखण्ड अधिकारी रमेश देव, खाजूवाला मिथलेश कुमार, पूगल महेन्द्र सिंह, छत्तरगढ सीता शर्मा, लूणकरनसर भागीरथ, कोलायत प्रदीप कुमार, श्रीडूंगरगढ़ दिव्या चैधरी, बज्जू जयपाल सिंह राठौड़ तथा सभी तहसीलदार उपस्थित थे।


