पुष्करणा सामूहिक सावा समिति द्वारा पंडितों एवं ज्योतिषाचार्यो को निमन्त्रण

पुष्करणा सामूहिक सावा समिति द्वारा पंडितों एवं ज्योतिषाचार्यो को निमन्त्रण

पुष्करणा सामूहिक सावा समिति द्वारा पंडितों एवं ज्योतिषाचार्यो को निमन्त्रण
बीकानेर। पुष्करणा समाज के सामूहिक सावे के तिथि निर्धारण एवं सावे का सम्पूर्ण कार्यक्रम के निर्धारण हेतु कीकाणी लालाणी व्यास पुष्करणा सामूहिक सावा समिति बीकानेर के प्रसिद्ध विद्वानों, कर्मकाण्डी पंडित एवं ज्योतिषाचार्य को सावा तिथि शोधन हेतु निमन्त्रण दिये गये। सावा समिति के पदाधिकारी मक्खन लाल व्यास, नारायण दास व्यास एवं सदस्य व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर गुरूवरों का आशीर्वाद लिया। जिसमें चैथाणी ओझा परिवार के पंडितो, नानकाणी ओझा परिवार के पंडितो, किराडू परिवार के पंडितों, भादाणी परिवार के पंडितो, सूरदासाणी पुरोहित परिवार के पंडितों, राजज्योतिष आचार्य, गायत्री उपासक पुजारी बाबा एवं समाज के अन्य विद्वान पंडितों को भी निमंत्रण पत्र दिया। सभी पंडितों एवं ज्योतिषाचार्यो ने सावा समिति के निमन्त्रण को सहर्ष स्वीकार कर अपनी सहमति प्रदान की। इस निमन्त्रण पत्र वितरण मे सावा समिति के सदस्य गोपाल दास व्यास (काला महाराज), सुरेन्द्र व्यास, गोविन्द व्यास, कानु लाल व्यास, लालजी, मनमोहन व्यास आदि शामिल थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |