Gold Silver

इन्वेस्टमेंट समिट से पहले सरकार देगी बड़ा ‘तोहफा’, राजस्थान में निवेश की राह होगी आसान, जानें सबकुछ

इन्वेस्टमेंट समिट से पहले सरकार देगी बड़ा ‘तोहफा’, राजस्थान में निवेश की राह होगी आसान, जानें सबकुछ

जयपुर। राजस्थान में हाेने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले भजनलाल सरकार 21 पॉलिसी लागू करने जा रही है। इनमें कई पॉलिसी पहली बार आएंगी तो कुछ नए सिरे से तैयार की जा रही हैं। पहले उद्योग विभाग से जुड़ी सात पॉलिसी पर ही काम चल रहा था, लेकिन अब दूसरे विभागों की 14 अन्य पॉलिसी पर भी होमवर्क चल रहा है।

इनके अलावा चार अन्य पॉलिसी भी हैं, जो भी समिट से पहले आ सकती हैं। पॉलिसी में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे, जिससे छोटे-बड़े निवेशक आसानी से राजस्थान में उद्योग स्थापित कर सकें। समिट से पहले देश और विदेश में हो रहे रोड शो में इन नीतियों में दी जाने वाली छूट, लाभ के बारे में प्रजेंटेशन देना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि जयपुर में 9 से 11 दिसम्बर को समिट होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

नामी मल्टीनेशनल कंपनियों को ई-मेल किया जा रहा है। वहीं, भारत में दूसरे देशों के राजदूतों को भी यह पॉलिसी भेजी जाएगी, ताकि संबंधित देश में जाने से पहले वहां के उद्यमियों तक यह पहुंच जाए। इनमें इंग्लैंड, यूके, जर्मनी, अमरीका, सिंगापुर, यूएई, जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा प्रमुख रूप से है।

Join Whatsapp 26