
म्यूचुअल फंड जैसा निवेश का साधन लोगों के लिए एक बेहतर अवसरःशंगारी






बीकानेर। कम उम्र से ही छोटी-छोटी बचत को निवेश की ओर मोड़ देना लम्बी अवधि में एक शानदार फंड का निर्माण करता है और यह युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है। यह शब्द पी एस इन्वेस्टमेंट के सीईओ श्री पीयूष शंगारी ने रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आयोजित निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में कहे। श्री पीयूष शंगारी ने छात्राओं को समझाते हुए बताया कि आज के दौर में म्यूचुअल फंड जैसा निवेश का साधन लोगों के लिए एक बेहतर अवसर लेकर आया है जिसमें आप लंबे समय के लिए निवेश करके अपनी वेल्थ को क्रिएट कर सकते हैं।
गंगाशहर में स्थित रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय में पीएस इन्वेस्टमेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम विशेषकर छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र जीवन से ही लोगों को निवेश के प्रति जागरूक बनाना था जिससे कि छात्र समय रहते अपने निवेश यात्रा का प्रारंभ कर सके और लंबी अवधि में अपने लिए एक शानदार वेल्थ के लिए करने में सक्षम बन सके। श्री पीयूष शंगारी इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपना वक्तव्य प्रस्तुत कर रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान पीएस इन्वेस्टमेंट्स की एचआर हेड सुश्री पूजा जैन, सेल्स हेड दीपक व्यास मौजूद थे। वहीं कॉलेज प्रशासन के प्रबंधक श्री शांतिलाल बोथरा, प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता प्रभाकर, मनीषा डागा और श्रीमती श्रीमाला ने कार्यक्रम में भाग लिया। श्री लक्ष्य भूटानी ने बताया कि यह हमारा मिशन है कि अलग-अलग संस्थानों में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जाए और जनवरी से लेकर अब तक हम 12 से अधिक इस तरह के कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कर चुके हैं जो कि आने वाले समय में भी निरंतर जारी रहेंगे।


