
पांच ई-मित्र केन्द्रों की जांच, लगाया जुर्माना





खुलासा न्यूज चूरू। चूरू ब्लॉक के कियोस्क धारकों द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूली संबंधी शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण किया। एसडीएम अभिषेक खन्ना ने बताया कि प्रोग्रामर की ओर से 17 फरवरी को निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं की अनुशंषा के आधार पर पांच कियोस्क धारकों पर शास्ति अधिरोपित की गई है। महामाया ई-मित्र के विरुद्ध शिकायत सही पाए जाने पर तीन हजार रुपए शास्ति सहित 15 दिवस के लिए निलंबित किया गया है। इसी प्रकार ओम बन्ना ई-मित्र पर एक हजार 500 रुपए, धर्मेन्द्र कुमार ई-मित्र व रमाकांत शर्मा ई-मित्र पर एक-एक हजार रुपए तथा पापटान ई-मित्र पर एक हजार 500 रुपए शास्ति अधिरोपित की गई है।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


