हिरण शिकार के मामले में जांच कमेटी पहुंची घटनास्थल पर

हिरण शिकार के मामले में जांच कमेटी पहुंची घटनास्थल पर

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील में कुछ दिन पहले हुए हिरण शिकार को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने एक कमेटी बनाई जो हिरण शिकार के स्थल का जांच करके पूरी जानकारी देंगी। इसके चलते शुक्रवार को हिरण शिकार प्रकरण में जांच कमेटी के सदस्य श्री अभिषेक सुराना आईएएस श्री वीरेंद्र पाल विश्नोई एसएचओ लुणकनसर मोखराम बिश्नोई अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था और विनोद शर्मा एडवोकेट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिस कुऐ से हिरणो के शव बरामद हुए थे उसका भी निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शी गवाह के से पूछताछ की

Join Whatsapp 26