
ड्राईविंग लाइसेंस स्थायी ट्रैक का निजीकरण के खिलाफ इंटक का प्रदर्शन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय पर ड्राइविंग लाइसेंस स्थाई ट्रैक का अनियमितता में निजीकरण कर दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन इंटक के हेमंत किराडू ने निजीकरण कर विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर कहा कि ट्रैक जिस मापदंड से बनाया गया है, उसमें किसी भी प्रकार के टेस्ट मेें पास होना असंभव है। बेक (रिवर्स) गेयर में 8 का आकार बनाना हो ही नहीं सकता जो मापदंड में सही नहीं है। साथ ही आरटीओ में सभी इंस्पेक्टर मेकेनिकल इजीनियर है उनकी जांच नही करने का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। किराडू ने कहा कि यह ट्रेक भी सरकारी भवन में बनाया गया है जबकि निजीकरण में निजी कंपनी की खुद की जमीन पर स्थायी ट्रैक होना चाहिए। इंटक के हेमन्त किराडू के नेतृत्व में प्रर्दशन कर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर ट्रैक की उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। प्रदर्शन करने वालों में समीर खान, निसार नायच, जाकिर कायमखानी, अब्दुल गफूर छोटू, मदन पंवार, कमल शर्मा सहित अनेक शामिल थे।


