घर में घुसकर की मारपीट, दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

घर में घुसकर की मारपीट, दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर। मेघासर गांव में 12 व्यक्तियों पर मारपीट करने के आरोप में गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मेघासर निवासी हरिराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को वह और उसका पुत्र प्रेम सामान लेकर आ रहे थे तो मुकेश मेघवाल, रामदयाल मेघवाल ने उसके साथ मारपीट की। वह गली में बैठा था तो मुकेश, रामदयाल मेघवाल, कोजाराम मेघवाल, हजारीराम मेघवाल ने लाठियों से उसके साथ मारपीट की जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। वह भागकर घर में घुसा तो आरोपी सहित देवाराम, मुरलीधर, मगाराम, उमीलाल,मोहन, अखाराम, पुरखाराम, ओमप्रकाश मेघवाल भी आरोपियों के साथ उसके घर की बाखल में आ गए और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान उसका पुत्र शिवदयाल घर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी लाठियों से मारपीट की जिससे उसके सिर में चोट आने से खून बहने लगा। मारपीट में उसकी पुत्रवधू पार्वती, पुत्र मोहनलाल, प्रेम कुमार, बेघाराम ने बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। रामदयाल ने पार्वती के गले में पहना सोने का मंगलसूत्र व मादलिया छीन लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |