Gold Silver

शराब के नशे में घर में घुसकर की मारपीट,मामला दर्ज

खुलासा न्यूज,लूणकरणसर। कस्बे के वार्ड नंबर 27 में रात्रि को घर मे घुसकर मारपीट करने पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाने से मिली सूचना के अनुसार वार्ड नंबर 27 निवासी महिला पत्नी सुभाष बाल्मिकी ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात्रि को चुन्नीलाल पुत्र मामराज जाति बाल्मीकि निवासी वार्ड नंबर 26 जो शराब के नशे में धुत होकर जबरदस्ती मेरे घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा तब मैंने उसे घर से चले जाने को कहा तो अप्रार्थी मामराज शराब के नशे में लडख़ड़ा कर एक पत्थर पर गिर गया। जिससे उसके सिर में चोट लगी इतने में अप्रार्थी के लड़के कमलेश व दिनेश आ गए। उन्होंने भी मेरे व मेरे परिवार के साथ मारपीट की। जिससे हमें छोटे लगी पुलिस ने महिला की लिखित रिपोर्ट पर जुर्म धारा 452, 341,323,504,34 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल भोलूराम को सौंपी गई।

Join Whatsapp 26