बीकानेर मेडिकल कॉलेज सहित 30 अस्पतालों में अधीक्षक पद पर होंगे इंटरव्यू

बीकानेर मेडिकल कॉलेज सहित 30 अस्पतालों में अधीक्षक पद पर होंगे इंटरव्यू

बीकानेर मेडिकल कॉलेज सहित 30 अस्पतालों में अधीक्षक पद पर होंगे इंटरव्यू
जयपुर। मेडिकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट ने जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के अन्य 5 मेडिकल कॉलेज से अटैच सरकारी हॉस्पिटल में नए अधीक्षक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। विभाग ने इसके लिए आज से आवेदन मांगे है, जिसके बाद आवेदन करने वालों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। आवेदन 6 नंवबर तक मांगे हैं।
विभाग ने जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल के अलावा स्टेट कैंसर हॉस्पिटल, जेके लोन, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पं. दीनदयाल उपाध्याय गणगौरी हॉस्पिटल, कावंटिया हॉस्पिटल, सैटेलाइट बनीपार्क और एस.आर गोयल हॉस्पिटल सेठी कॉलोनी में अधीक्षक पद के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके अलावा जोधपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से अटैच 7 हॉस्पिटल, कोटा मेडिकल कॉलेज से अटैच 5 हॉस्पिटल, उदयपुर मेडिकल कॉलेज से अटैच 4 हॉस्पिटल, बीकानेर मेडिकल कॉलेज से अटैच 4 हॉस्पिटल और अजमेर मेडिकल कॉलेज से अटैच 2 हॉस्पिटल में अधीक्षक लगाने के लिए भी आवेदन मांगे है।
मई-जून में हुए इंटरव्यू किए खारिज
इससे पहले जयपुर के हॉस्पिटलों में अधीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू मई-जून में इसी साल करवाए गए थे। लेकिन उनका रिजल्ट जारी किए बिना ही सरकार ने इन सभी इंटरव्यू को रद्द करते हुए नए सिरे से आवेदन मांगे। हालांकि इन आवेदनों को क्यों खारिज किया गया, इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |