
नए सिरे से होंगे हॉस्पिटल अधीक्षक के इंटरव्यू, बीकानेर के पीबीएम सहित प्रदेश के पांच हॉस्पिटल के मांगे आवेदन
















खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच हॉस्पिटलों में अधीक्षक पद पर तीन-चार माह पहले हुए इंटरव्यू की तमाम प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। सरकार अब इन हॉस्पिटलों के साथ प्रदेश के दूसरे शहरों के सरकारी हॉस्पिटल में अधीक्षक पद पर इंटरव्यू के लिए नए सिरे से आवेदन मांगेगी। दरअसल, जयपुर के हॉस्पिटल में अधीक्षक बनाने के लिए मई-जून में जो इंटरव्यू हुए थे उसका रिजल्ट आना था, लेकिन सरकार ने अब उस प्रक्रिया को खत्म करके नए सिरे से आवेदन लेकर इंटरव्यू लेने का फैसला किया है। इसके अलावा अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर समेत दूसरे बड़े शहरों के हॉस्पिटल में भी अधीक्षक पद के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
नए सिरे से इंटरव्यू के निर्देश दिए
मेडिकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट के सचिव अंबरीश कुमार ने बताया कि मंत्री ने हमें फाइल भेजी थी, जिसमें नए सिरे से इंटरव्यू के निर्देश दिए है। जल्द ही अब विभाग विज्ञप्ति जारी करके आवेदन मांगेगा और इंटरव्यू करवाकर नए सिरे से अधीक्षक पदों पर नियुक्ति करेगा।


