Gold Silver

अवैध हथियारों का अंतरराज्यीय सप्लायर चढ़ा  पुलिस के हत्थे

हनुमानगढ़। अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने की कोशिशों में जुटी पुलिस को रविवार को सफलता हाथ लगी। अवैध हथियारों के मुख्य सप्लायर को उसके साथी सहित दबोचा गया। टाउन थाना पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल तथा तीन मैगजीन भी जब्त की गई। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई में विशेष भूमिका हैड कांस्टेबल जगदीशप्रसाद देहडू एवं कांस्टेबल मानसिंह बिजारणिया की रही। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुसर रोड स्थित विनायक स्टेट कॉलोनी से अमरजीत उर्फ मोटिया (24) पुत्र प्रभुराम नायक निवासी हमीरखान का बास, थाना मलसीसर, जिला झुंझुनू एवं विवेक गौतम (22) पुत्र राजेन्द्रप्रसाद शर्मा निवासी नौगांवा, थाना शादबाद, जिला हाथरस, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी अमरजीत के कब्जे से एक पिस्तौल एवं दो मैगजीन तथा विवेक गौतम से एक पिस्तौल एवं एक मैगजीन जब्त की गई। दोनों के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई दल में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, एएसआई कृष्ण कुमार, हैड कांस्टेबल जगदीशप्रसाद देहडू, कांस्टेबल मान सिंह, ईश्वर, योगेन्द्र, पंकज कुमार एवं शैलेन्द्र शामिल रहे। काट रहा था फरारी पुलिस के अनुसार आरोपी अमरजीत के खिलाफ झुंझुनू के सदर थाने सहित दो थानों में मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामला लूट का तथा दूसरा मारपीट का है। इन दोनों ही प्रकरणों में वांछित था। वह महीनों से फरार चल रहा था। उसने हनुमानगढ़, उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों, जयपुर आदि जगहों पर अब तक फरारी काटी थी। उसके साथी विवेक गौतम का रिकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है। इसके लिए उत्तरप्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया है। हनुमानगढ़ कनेक्शन की पड़ताल दोनों ही आरोपी हनुमानगढ़ जिले के निवासी नहीं हैं। ऐसे में पुलिस पड़ताल कर रही है कि उसका हनुमानगढ़ कनेक्शन क्या है। उसके यहां हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर भी जांच की जा रही है। अमरजीत अंतरराज्यीय हथियार तस्कर है। वह उत्तरप्रदेश से हथियार खरीद कर उसकी प्रदेश में चूरू आदि जगहों पर सप्लाई करता है।

Join Whatsapp 26